लालू के घर में सास-बहू का झगड़ा जगजाहिर, जानें क्या थी इस मसले की वजह

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और सास राबड़ी देवी के घर से निकाल दिया गया है. ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड के सामने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऐश्वर्या की इस बात के बाद बिहार में एक तरह से भूचाल आ गया, क्योंकि लालू का परिवार जितना बड़ा है उतना ही रसूखदार भी. इसके बावजूद ‘सास-बहु’ का झगड़ा जगजाहिर हो गया है. आइए जानते हैं लालू के परिवार के बारे में-

राष्ट्रीय जनता दल

शुरुआत लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से करते हैं, जो लालू यादव के जेल जाने के बाद 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं. पहली बार वे 2 साल के लिए मुख्यमंत्री रहीं, बाद में दूसरी बार एक साल और तीसरी बार उन्होंने 5 साल तक राज किया.

लालू और राबड़ी की बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है, जो राजनीति में दखल रखती हैं. मीसा अभी राज्यसभा सदस्य हैं. पाटलिपुत्र सीट से उन्होंने रामकृपाल यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. उनके पति का नाम शैलेष है जो इंफोसिस जैसी कंपनी में काम कर चुके हैं. इनकी दो बेटियां और एक बेटा है.

मीसा भारती के बाद लालू की दूसरी बेटी का नाम रोहिनी है. साल 2002 में इनकी शादी औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से हुई. रोहिनी के पति कंप्यूटर इंजीनियर हैं. रोहिनी का राजनीति में कोई दखल नहीं है.

बीजेपी सांसद ने दी एक आईएएस अधिकारी को जान से मारने की धमकी

लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा है. इनकी शादी साल 2006 में हुई. इनके पति का नाम विक्रम सिंह है जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं. इनका भी राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है.

लालू यादव की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है. साल 2012 में इनकी शादी हुई. इनके पति का नाम राहुल यादव है. राहुल यादव के पिता का नाम जितेंद्र यादव है, जो समाजवादी पार्टी के नेता हैं. रागिनी का परिवार राजनीति से है, लेकिन रागिनी राजनीति से वास्ता नहीं रखतीं.

लालू यादव की पांचवीं बेटी का नाम हेमा यादव है. इनकी शादी दिल्ली के विनीत यादव से हुई है. विनीत यादव राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

लालू यादव की छठी बेटी का नाम अनुष्का है. इनकी शादी हरियाणा के चिरंजीवी राव से हुई है. चिरंजीवी राव हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव के बेटे हैं. अजय सिंह का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है.

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी है. इनकी शादी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. मुलायम सिंह यादव का परिवार यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में काफी सक्रिय है.

बारिश से बलिया का हाल हुआ बेहाल, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

लालू यादव के बड़े बेटे का नाम तेज प्रताप यादव है. ये महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पूर्व में बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. इनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ इनका पारिवारिक विवाद चल रहा है. रविवार को यह विवाद और गहरा गया.

लालू यादव के सबसे छोटे बेटे का नाम तेजस्वी यादव है. पूर्व में ये बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. तेजस्वी राघोपुर से विधायक हैं. लालू यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी ने पार्टी की कमान संभाली है और इसे बखूबी निभा रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में इनका नेतृत्व अच्छा नहीं कर पाया.

LIVE TV