राष्ट्रपति पुतिन ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- वह एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं!

दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी जैसे घातक संक्रमण से जूझ रही है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते दिन यानी शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारफों में पुल बांधे। दरअसल, भारत- चीन के बीच बीते एक साल से लद्दाख की सीमा को लेकर विवाद बना हुआ है। इसको लेकर दोनों देशों का नेतृत्व करने वाले नेता नरेंद्र मोदी और शी जिंगपिंग की पुतिन ने तारीफ की। पुतिन ने तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही नेता जिम्मेदार व्यक्तियों में से एक हैं। वह दोनों अपने वापसी मुद्दों को सुलझाने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सलाह देते हुए कहा कि, यह महत्वपूर्ण है कि ‘क्षेत्र से इतर किसी भी ताकत’ को इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

चार देशों के समूह क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) की रूस द्वारा सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बीच पुतिन ने कहा कि किसी राष्ट्र को किसी पहल में किस तरह शामिल होना चाहिए और उन्हें अन्य देशों के साथ किस सीमा तक संबंध बनाने चाहिए, यह आंकलन करने का काम मॉस्को का नहीं है। इसे लेकर पुतिन ने आगे कहा कि, “हां, मैं जानता हूं कि भारत और चीन के संबंधों से जुड़े कुछ मुद्दे हैं लेकिन पड़ोसी देशों के बीच अनेक मुद्दे हमेशा से होते हैं. हालांकि, मैं भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति, दोनों के रूख से अवगत हूं। वे बहुत ही जिम्मेदार लोग हैं और एक-दूसरे के साथ दृढ़ निश्चय व पूरे सम्मान के साथ पेश आते हैं। मुझे भरोसा है कि सामने कोई भी मुद्दा आ जाए, वे उसका समाधान निकाल ही लेंगे।”

LIVE TV