राष्ट्रनिर्माण के लिए इस महिला का जज्बा आपको भी कर देगा हैरान

 

19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान हुआ था और इस दौरान देशभर में कुल 59 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई थेए. आख़िरी चरण के चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं. क्योंकि अब 24 घन्टे के भीतर इसके नातिन आने वाले हैं. इस बार लोगों में मतदान के प्रति खूब उत्साह और उल्लास भी देखने को मिला. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं था कि वो बीमार हैं या लाचार हैं, लोगों पर तो बस देश के बेहतर भविष्य और बेहतर सरकार चुनने का जोश या ऐसा कहा जाए कि जूनून मौजूद था.

मतदान

वहीं इस दौरान ऐसी ही एक जुनूनी महिला नजर आई रेणु शर्मा. जो कि कोलकाता में एक्यूट ब्रॉन्काइटिस का इलाज करा रही हैं, हालांकि इसके बावजूद राष्ट्र निर्माण में वो अपनी भागीदारी दिखाने से भी नहीं चूकीं. दरअसल, बात यह है कि ब्रॉन्काइटिस से पीड़ित रेणु बिना ऑक्सीजन सपोर्ट सांस नहीं ले पाती हैं और वे इसके सपोर्ट के साथ ही यहां पर आई थीं.

आप भी हो जाएंगे दंग जब देखेंगे इस शख्स के अंग नहीं हैं अपनी सही जगह

जानकारी के मुताबिक, 59 साल की रेणु मिश्रा ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 330 किलोमीटर की यात्रा कर कोलकाता से दुमका (झारखंड) अपना कीमती वोट डालने आई थीं और उनका कहना है कि मैं जब तक ज़िंदा हूं, राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल मैं करती रहूंगी.

LIVE TV