राशन डीलर से रिश्वत मांगते फ़र्ज़ी अधिकारी गिरफ्तार, फेक आईडी, रिवॉल्वर और 2 लग्ज़री गाड़ी बरामद

REPORT – FAHEEM KHAN

यूपी के रामपुर में फ़र्ज़ी अधिकारी बन कर छापा मार कार्यवाही की वारदात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है कभी फ़र्ज़ी दरोगा बना कर लोगो से वसूली करना तो कभी फ़र्ज़ी सीआईडी के नाम पर रेड कर लोगो से पैसा वसूलना, नटवरलाल का अड्डा बनाता जा रहा है रामपुर। इस तरह के गैंग रामपुर पुलिस पिछले महीने गिरफ्तार कर चुकी है।

फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

आज भी ऐसी ही घटना सामने आई है जहाँ रामपुर में एक राशन डीलर के पास कुछ फ़र्ज़ी अधिकारी अपने आपको लखनऊ टीम का बता कर छापामारी करने पहुचे जहा राशन डीलर की समझदारी के चलते सभी फ़र्ज़ी अधिकारी मौके से 2 लग्ज़री गाड़ी ओर एक फ़र्ज़ी रिवॉल्वर ओर फ़र्ज़ी आई सहित गिरफ्तार हुए है। इस गैंग में एक महिला सहित 8 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रामपुर के थाना खजुरिया क्षेत्र  के अहरो गांव में आज 1 महिला सहित 8 लोग लग्ज़री गाड़ियों से राशन डीलर के पास पहुचे ओर छापेमारी करने लगे जिसमे राशन डीलर को हिरासत में लेकर उससे जेल भेजने की धमकी देने लगे ओर छोड़ने की एवज़ में 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने लगे राशन डीलर को इन अधिकारियों पर शक हुआ.

तो उसने डायल 100 पुलिस को चुपचाप फोन कर दिया जिससे पुलिस के आने पर यह फ़र्ज़ी अधिकारी मौके से फरार होने लगे, इतने में थाना खजुरिया इन्सपेक्टर भी मौके पर पहुच गए और सभी फ़र्ज़ी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीलीभीत में जिलाधिकारी ने किया जिला महिला एंव पुरूष अस्पताल का औचक निरीक्षण

वही राशन डीलर के मुताबिक  फ़र्ज़ी अधिकारियों  डीलर से मांग रहे थे पचास हजार रूपेय की रिश्वत अपने को बता रहे थे लखनऊ टीम के अधिकारी राशन डीलर की समजदारी के चलते पुलिस ने सभी फ़र्ज़ी अधिकारियों को मोके से रंगे हाथ पकड़ा.

पुलिस ने इन फ़र्ज़ी अधिकारियों के क़ब्ज़े से 2 लग्ज़री गाड़ी भी बरामद की जिसमे एक स्कोर्पियो ओर दूसरी फोर्ड सफारी जिस पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी लगा है।

एक नकली रिवाल्वर सहित  फ़र्ज़ी आई कार्ड और अन्य दस्तावे भी बरामद सूचना पर एसपी रामपुर भी मौके पर पहुचे आरोपीयो से पूछताछ कर इनके विरुद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

LIVE TV