रायगढ़ में जमीन धंसने से 36 की मौत, NDRF का रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है। वहीं कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें भी आ रही हैं। रायगढ़ जिले में भी जमीन धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। इसमें से 15 लोगों को बचा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।  एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। जिला कलेक्टर, रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी के मुताबिक भूस्खलन से कुल 36 लोगों की मौत हुई है। इनमें तलाई इलाके में 32 और सखार सुतार वाड़ी में चार की जान चली गई। 

बता दें कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर हालात की जानकारी ली थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। नागपुर समेत अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। उद्धव के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बन रहे हैं। कई इलाकों में एनडीआरएफ भी नहीं पहुंच पा रही है।

LIVE TV