राम रहीम मामला : हिंसा की आशंका में हाई अलर्ट जारी

राम रहीमदेहरादून। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम साध्वी के दुराचार का फैसला सोमवार के होना तय हुआ था। आज राम रहीम दुराचार मामले में सजा सुनाए जाने और उसके बाद बवाल की आशंका को ध्यान में रखते हुए कई शहरों में भारी अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े- शेयर बाजार : व्यापक आर्थिक आंकड़ें तय करेंगे चाल

राजधानी देहरादून में जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। फैसले के बाद होने वाले हंगामे को मद्देनजर रखते हुए दून शहर से लेकर देहात तक संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। वहीं अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी को अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री कलराज करेंगे कुशीनगर, देवरिया का दौरा

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जिले में सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही है। सहसपुर, विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई में तीन प्लाटून और डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई है। अराजकतत्व जिले में दाखिल न होने पाएं इसके लिए कुठालगेट और आसारोड़ी चेक पोस्ट पर सख्त चेकिंग की जा रही है।

LIVE TV