राम मनोहर लोहिया का जिक्र कर मोदी का कांग्रेस और समाजवादी दलों पर पलटवार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज नेता रहे राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस और देश के समाजवादी दलों पर निशाना साधा है।

मोदी

 

जहां पीएम मोदी ने लोहिया की जंयती पर ब्लॉग लिखकर समाजवादी विचारधारा वाले दलों के कांग्रेस से गठबंधन पर वार करते हुए लिखा है कि जिस गैर-कांग्रेसवाद के लिए लोहिया जीवन भर लड़ते रहे और उसके साथ ही उन्होंने महामिलावटी गठबंधन कर लिया है। देखा जाये तो पीएम मोदी ने इस ब्लॉग को ट्वीट भी किया है।

देश के पहले लोकपाल बने जस्टिस पिनाकी घोष, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ…

बता दें की इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया है। जहां उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी से सर्टिफिकेट या लेक्चर की जरूरत नहीं है। वही अखिलेश का कहना है की पीएम और बीजेपी को समाजवाद और सेकुलरिज्म से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने वादों के खिलाफ काम किया है।

यह सरकार झूठ के नाम से जानी जाएगी। लोहिया ने जाति तोड़ो आंदोलन चलाया था, लेकिन बीजेपी ने देश में जातिवाद का जहर फैलाने का काम किया है।उनका कहना है की बीजेपी ने तो कहा था कि पिछड़े हमारे गले लग जाएं, लेकिन उन्होंने दलितों और पिछड़ों को दबाकर रख दिया है। न ही नौकरी मिल रही है और न ही न्याय मिल रहा है। वही बीजेपी हमें राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट नहीं दे सकती है।

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने लोहिया का जिक्र कर समाजवादी दलों पर तीखा वार करते हुए कहा था कि आज 130 करोड़ भारतीयों के सामने यह सवाल मुंह बाए खड़ा है कि जिन लोगों ने डॉ. लोहिया तक से विश्वासघात किया, उनसे हम देश सेवा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जाहिर है, जिन लोगों ने डॉ. लोहिया के सिद्धांतों से छल किया है, वे लोग हमेशा की तरह देशवासियों से भी छल करेंगे।

दरअसल पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसे दलों पर वार करते हुए कहा है की दुर्भाग्य की बात है कि राजनीति में आज ऐसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर डॉ. लोहिया भी विचलित, व्यथित हो जाते। वही वे दल जो डॉ. लोहिया को अपना आदर्श बताते हुए नहीं थकते, उन्होंने पूरी तरह से उनके सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है। यहां तक कि ये दल डॉ. लोहिया को अपमानित करने का कोई भी कोई मौका नहीं छोड़ते है।

LIVE TV