राम मंदिर फैसले के बाद शांति पूर्ण रही पहली जूमें की नावाज!, प्रशासन को था इस बात का डर

रिपोर्ट- महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्याः राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज अयोध्या और फैजाबाद जुड़वा शहर में सौहार्दपूर्ण जुमे की नमाज संपन्न हुई। जुमे की नमाज को लेकर जो आशंकाएं थी वह निर्मूल साबित हुई।

शहर के टाटशाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।सीओ सिटी अरविंद चौरसिया सिविल फोर्स व आरएएफ के साथ मुस्तैद दिखे हालांकि मस्जिद में मुस्लिम भाइयों ने सौहार्दपूर्ण नमाज पढ़कर भाईचारे का संदेश दिया।

राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह पहला जुमा था जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क था।शहर के टाटशाह मस्जिद समेत जनपद के अन्य मस्जिदों में भी सौहार्दपूर्ण जुमे की नमाज संपन्न हुई।मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन को आशंका थी कि कहीं मुस्लिम भाई विरोध कर प्रशासन को असहज न कर दें ।

मांग न पूरी होने पर ग्रामीणो ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी…

लेकिन सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई और भाईचारे के साथ जनपद में सकुशल जुमे की नमाज अदा की गई। हालांकि एहतियातन सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि मस्जिदों में सौहार्दपूर्ण जुमे की नमाज अदा की गई ।इस दौरान एहतियातन सुरक्षा रखी गई।

LIVE TV