राम मंदिर निर्माण: धड़ल्ले से छाप रहे थे नकली रसीदें, पुलिस ने मारा छापा तो खुला सच

श्री रामजन्म भूमि में मंदिर निर्माण कार्य के लिए देश भर से चंदा एकत्र किया जा रहा है। इसी बीच कुछ जगहों पर धड़ल्ले से नकली रसीदों की छपाई का काम भी चल रहा है। एक ऐसा ही फर्जी रसीद छाप पैसा वसूली का मामला सामने आ रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस पर छापा मारा और वहीं रखे प्रिंटर, सीपीयू, एलईडी आदि सामान बरामद कर लिया। बता दें कि पुलिस को इस बात की सूचना आरएसएस के किसी अधिकारी ने दी जिसके बाद पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस पर छापा मार सामान बरामद कर लिया। साथ ही प्रेस के संचालन करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा का है। जहां मोहल्ला नीलकंठ निवासी आरएसएस के जिला कार्यवाह सरवन सिंह ने बीते दिन यानी गुरुवार को कोतवाली पुलिस थाने में मामले की सूचना दी। अपनी तहरीर में आरएसएस के के अधिकारी ने बताया कि मोहल्ला मदार दरवाजा स्थित आरएच प्रिंटिंग प्रेस में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि की नकली रसीदें छापी जा रही हैं। 

आपको बता दें कि जैसे ही पुलिस को इस मामले की खबर मिली उसने तत्काल प्रटिंग प्रेस पर छापेमारी की। छापा मार पुलिस ने मौके पर प्रिंटर, सीपीयू, एलईडी समेत भारी मात्रा में छपी हुई फर्जी रसीदें बरामद कर ली। वहीं इस प्रेस का संचालन करने वाले 2 लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना खुर्जा देहात के एदलपुर धीमरी निवासी दीपक ठाकुर और बोहरावास निवासी राहुल के रूप में की गई है।

LIVE TV