राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के विधायक ने दिया ये बयान…

REPORT -Rupesh srivastava

अयोध्या- अयोध्या पहुंचे रघुवंशीयों के अगुआ शिवपुर मध्य प्रदेश के विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि हम इस भावना से अयोध्या आए हैं की जिला जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक में हमारी बात पहुंचे मध्य प्रदेश के 17 जिलों से 4 से 5000 लोग हम अयोध्या आए हैं ।

और हम चाहते हैं कि जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर बने हम इसलिए हिंदू पक्ष कार के वकीलों से भी मुलाकात करेंगे और पूरा देश चाहता है कि भगवान राम का जल्द मंदिर निर्माण हो भगवान राम से प्रार्थना है कि सद्बुद्धि दे माननीय न्यायालय को और मोदी जी को निर्देशित करें ।

जिससे कि जल्द भगवान राम का मंदिर बने दीपावली पर जो पूरे देश में दीप जला हो तो राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति पर भी बोले विधायक उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति अयोध्या में लगेगी यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है।

लेकिन जन्म स्थान पर भगवान राम का मंदिर बने अयोध्या में दर्शन पूजन किया है कि अखंड रघुवंशी समाजमहा परिषद के अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा की रघुवंशियो का उदभव अयोध्या से ही है। हमारे पूर्वज अयोध्या से मध्य प्रदेश राजस्थान और महाराष्ट्र चले गए थे इसलिए हम अयोध्या आए हैं और जिला प्रशासन को यह बताएंगे कि हम ही हैं भगवान राम के वंशज।

हरियाणा के रोहतक पहुंचे पीएम मोदी, विजय संकल्प रैली को किया संबोधित…

बड़ा भक्तमाल स्थान पर गाजे-बाजे के साथ रघुवंशियो ने शोभायात्रा निकालकर जय श्रीराम के नारे लगाए और कहा रघुवंशियो का उदभव अयोध्या से है रघुवंशी समाज की महिला और पुरुष सभी लोगों का कहना है कि हमारा संदेश मात्र यह है कि जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने हम राम के वंशज हैं और रघुवंशी समाज राम मंदिर के लिए बढ़-चढ़कर योगदान देगा दुर्भाग्य है कि राम के भाई भरत के नाम से भारतवर्ष नाम पढ़ने वाले इस देश में राम के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाए जा रहा है।

LIVE TV