राम मंदिर के फैसले को देखते हुए फर्रुखाबाद में कड़े हुए सुरक्षा इंतजाम

REPORT – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

देश की सबसे बड़ी अदालत में राम मंदिर के फैसले को लेकर कुछ ही समय बचा है जिले और प्रदेश में धार्मिक सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए फर्रुखाबाद पुलिस कड़े इंतजाम करने में लगी है फर्रुखाबाद जिले में चौकी थाने समेत पुलिस की आलाधिकारी मुस्लिम धर्मगुरुओ और संत महात्माओ के साथ बैठ के कर रहे है और उनको समझा रहे है की किसी भी हालत में शहर की आवो हवा न ख़राब हो.

सुरक्षा व्यवस्था

फर्रुखाबाद पुलिस कप्तान थानों में खुद से जाकर मुस्लिम धर्मगुरुओ और संत महात्माओ के साथ बैठके कर रहे है जिसमे आज फर्रुखाबाद पुलिस कप्तान में फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा में बैठक भी की  थाना मऊदरवाजा में आयोजित शांति कमेटी के दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्र ने कहा कि राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान अमन चैन में खलल डालने वालों का ढंग से इंतजाम करेंगे.

उसे शक्ति से दबाकर उसका कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक ने कहा अफवाह एवं गलतफहमी से ही कोई समस्या हो सकती है सोशल मीडिया की लखनऊ से निगरानी की जा रही है यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अदालती फैसले के बारे में भ्रामक प्रचार करता है तो उस बात का तुरंत ही खंडन किया जाए।

उन्होंने ने कहा अदालत का फैसला सभी लोगों के लिए सम्माननीय है सभी लोगों को रोजमर्रा की तरह ही कार्य करना चाहिए नहीं तो घर के अंदर ही रह कर टीवी पर अदालत के फैसले को देखना चाहिए। लोगों को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए जागरूक लोगों को इलाके के संदिग्ध लोगों की निगरानी करनी चाहिए। फैसले वाले दिन हम जागरूक व जिम्मेदार लोगों को अपने साथ रखकर सड़क पर भ्रमण करेंगे संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।

फर्रुखाबाद में किराये के मकान में रह रहे युवक की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वही मुस्लिम धर्म गुरूओ और हिन्दू साधु संतो ने भी अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सहमति को लेकर हामी भरी है मुस्लिम धर्म गुरु काजी हासमी ने कहा की अयोध्या मामले में फैसला जो भी आये मंदिर बने या मस्जिद हमको देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला सर्बमान्य होगा और हम मुस्लिम समाज के सभी लोगो से अपील करते है कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आये हमको मानना पड़ेगा.

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा की फैसले वाले दिन हम लोग मस्जिद से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी लोगो से करेगी और फर्रुखाबाद और प्रदेश समेत भारत की गंगा जमुनी तहजीब भी बनाकर रखेगे.

वही साधु संतो समेत फर्रुखाबाद के मौनी स्वामी समेत अन्य बाबाओ ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोगो से माने की अपील भी की और लोगो से कहा की मंदिर बने या मस्जिद हमको कोर्ट का फैसला मानना चाहिए

LIVE TV