रामदेव बाबा ने अपने पतंजलि परिधान का यहां खोला पहला शोरूम, किया शुभारंभ

दिल की बीमारी आज के समय में स्वास्थ्य विभाग का सबसे संवेदनशील मद्दा बन गया है। यह शरीर का एक ऐसा अंग है जो न सिर्फ पूरी शरीर को चलाता है बल्कि इसके 1 सैकेंड रुकने मात्र से ही पूरे शरीर का संतुलन बिगड़ सकता है।

रामदेव बाबा

इतना जरूरी अंग होने के बावजूद लोग इसकी गंभीरता से केयर नहीं करते हैं। हाल ही में आई कई रिसर्च में यह साफ हो गया है कि यह रोग बड़ों से ज्यादा बच्चों और युवाओं को अपना शिकार बना रहा है। इसका कारण खराब खानपान और बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल है। सिर्फ यही नहीं मासूम बच्चे जो 10 साल से कम उम्र के हैं वह भी दिल के रोगों के शिकार हो रहे हैं।

पटना के नाले में गिरे बच्चे का 18 घंटे बाद शव बरामद

हालांकि घबराने की बात नहीं है, बेहतर लाइफस्टाइल और सही जानकारी से इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। बीमारी हो ही जाए तो भी सही इलाज और देखभाल से जिंदगी अच्छी कट सकती है।

डॉक्टर्स कहते हैं कि परिवार में दिल की बीमारी की हिस्ट्री होने से बच्चों में यह रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा सही लाइफ स्टाइल न अपनाने पर भी हृदय रोग या ब्लॉकेज की आशंका बढ़ जाती है।

पेट्रोल-डीजल ने फिर सुनाई अच्छी खबर, देखें नई रेट लिस्ट

खानपान ठीक न होना, स्मोकिंग करना, एक्सरसाइज न करना, बेहद बिजी और टेंशन में रहना जैसे फैक्टर बीमारी की आशंका को 15 से 20 फीसदी बढ़ा देते हैं। हालांकि वक्त पर ब्लॉकेज का पता लगने और सही इलाज होने से हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।

LIVE TV