RGV को लग जाएगी ‘आग’, जब देखेंगे सनी लियोनी का ये वीडियो

रामगोपाल वर्मामुंबई। विमेंस डे पर रामगोपाल वर्मा को ट्वीट करना भारी पड़ गया। सनी लियोनी को लेकर किए गए उस ट्वीट पर रामगोपाल वर्मा को भारी विरोध सामना करना पड़ रहा है। सभी हस्तियों ने और आम यूजर ने उनके ट्वीट का विरोध जताते हुए उन्हेंर काफी बातें सुना डाली। अभी तक इस पूरे मामले पर शांत सनी लियोनी ने भी अब अपनी राय सामने रखी है।
रामगोपाल वर्मा के उस ट्वीट का सनी ने जवाब दिया है। सनी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस विषय पर बोलती नजर आईं। वीडियो में उन्होंशने कहा है कि हमें अपने शब्दों  को होशियारी से चुनना चाहिए।
रामगोपाल के उस ट्वीट के लिए गोवा की एक सोशल एक्टिविस्ट ने ट्वीट के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। इस पूरे मामलें की वजह से रामगोपाल ने अपनी फिल्मक सरकार 3 की शूटिंग भी बंद कर रखी है। इतना विरोध होने के बाद रामगोपाल वर्मा ने आखिरकार सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर माफी मांग ली है।
हर शख्सप रामगोपाल की बुराई करते उनके ट्वीट का विरोध कर रहा है। लेकिन वहीं इस मामले पर राखी सावंत की कुछ अलग ही राय है। रखी को उस ट्वीट में कोई बुराई नहीं नजर आई। इतना ही नहीं वह रामगोपाल इस मामले में उनका सर्मथन करती हैं।
राखी ने कहा, ‘राम गोपाल वर्मा जी ने जो कहा है बिलकुल सही कहा है, मैं उनके साथ हूं। बहुत अच्छा कहा है और सनी लियोनी की तारीफ भी की है। मैं भी यही कहती हूं कि महिलाओं को अब चूल्हा-चौका छोड़कर पुरषों का दिल बहलाने की कोचिंग लेनी चाहिए। मैं तो राम गोपाल वर्मा के साथ हूं क्योंकि 20-20 साल शादी को हो जाते हैं उसके बाद भी कोई एक हॉट लड़की कभी किसी मर्द को मिल जाती है तो वह अपनी बीवी की 20 साल की सेवा और प्यार को एक रात में ही भूल जाता है। राम गोपाल वर्मा को बिलकुल भी माफी मांगने की जरुरत नहीं है मैं उनके साथ हूं, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।’

 

LIVE TV