
रेलवे स्टेशन से उठकर सोश मीडिया पर रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल के पांव अब जमीन पर नहीं हैं. रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक ऐसा Video Viral हो रहा है जिसमें वो अपने एक फैन से बदसलूकी करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में वो एक फैन के छूने पर बुरी तरह नाराज होती दिख रही हैं. कुछ लोगों ने रानू को छूने वाली महिला को भी गलत ठहराया है लेकिन रानू का बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया है. फेसबुक पर रविवार को डाले गए इस वीडियो को करी 20 लाख लोग देख चुके हैं.
बता दें कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट पालने वाली रानू के एक वायरल वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर वो पहचान दिलाई थी जिसकी तलाश में लोगों की जिंदगी खप जाती है. लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया गीत ये प्यार का नग्मा है को गाकर सुर्खियों में आई और बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया.
https://www.facebook.com/parvez.tapadar/videos/547003835865063/
ये मौका उन्हें हिमेश रेशमिया ने दिया. इसके बाद रानू के हर वीडियो और गाने को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिला. रानू भी जब लोगों के सामने आईं, काफी विनम्रता से बोलती दिखाई दीं. वहीं अब रानू का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि स्टार बनने के बाद रानू में काफी बदलाव आ गए हैं.