राधे मां भक्‍तों संग झूम-झूम नाचीं, कल्‍कि महोत्‍सव पर चढ़ा लाल रंग

राधे मां लखनऊ। राधे मां ने संभल में अपने नृत्‍य से भक्‍ती की चादर डाल दी। वह महोत्सव में पहुंची और दीप प्रज्जवलित किया। उनके बाद कई साधु और संतों ने मंच पर नृत्य किया और फिर वे सभी के संग खूब झूमीं।

यूपी के संभल में चल रहे कल्कि महोत्सव में सोमवार रात राधे मां ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके बाद वह संतों के बीच मंच पर डांस करने पहुंचीं। ‘ओ मां सेवा तेरी करते करते उम्र गुज़ारूं सारी, रोज़ सवेरे तेरे मंदिर आऊं’ गीत पर राधे मां ने डांस किया।

इतना ही नहीं रा़धे मां ने मंच से नीचे उतर कर साधू संतो और भक्तों के बीच भी खूब डांस किया! इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी राधे मां के साथ डांस किया! रा़धे मां के डांस ने कल्कि उत्सव में रंग भर दिया और यहां आये भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ! कल्कि भक्तों के बीच डांस कर रा़धे मां ने खूब वाह वाही लूटी।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=sS92GehtvoM]

LIVE TV