राधिका मदान हुई नि:शब्द, बोली धन्यवाद सर !

हाल ही में फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस राधिका मदान है। फिल्म बॉक्स आफिस पर तो अच्छा खासा धामाल कर रही है। साथ ही इस फिल्म की तारीफ भी हो रही है। वही बॉलीवुड के बादशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म की खासी तारीफ की है। राधिका मदान की परफॉर्मेस को देख कर बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होनें अपने हाथों से एक चिट्ठी लिखी और साथ में एक गुलदस्ता भेज कर उनकी तारीफ की है। राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम  साझा की अपनी खुशी। बरसों का सपना पूरा हो गया। राधिका ने बताया कि वह नि:शब्द है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या लिखें या क्या बोलें। साथ ही अमिताभ बच्चन जी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद भी दिया।अंग्रेजी मीडियम

 

शेयर किया पोस्ट– राधिका ने लिखा  मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं या क्या लिखूं… मैं नि-शब्द हूं और बहुत अभिभूत भी हूं। अमिताभ बच्चन सर से इसे प्राप्त करना यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। मैं अपनी हर फिल्म की रिलीज के बाद हमेशा इस बात की कल्पना करती थी कि मेरे दरवाजे की घंटी बज रही है और वहां खड़ा शख्स कह रहा है, अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है। और मैं बेहोश हो जाती हूं। लेकिन शुक्र है कि जब वास्तव में मुझे मिला तो मैं बेहोश नहीं हुई। मैं बस कुछ सेंकड्स के लिए स्तब्ध रह गई थी। आंखों में आंसू और आभार के साथ। मेरे सपने को सच करने के लिए आपको धन्यवाद सर। इसने मुझे और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करने के अलावा और ज्यादा ईमानदार परफॉर्मेंस के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए प्रेरित किया है।अंग्रेजी मीडियम

हिंदी मीडियम फिल्म का सीक्वल है-‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। इस फिल्म में राधिका के अलावा इरफान खान, करीना कपूर, डिंपल कपाडिया, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, पंकज त्रिपाठी और रणवीर शौरी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया हैं

कांग्रेस विधायकों को जयपुर से लाया गया भोपाल, शाम को होगी विधायक दल की बैठक

अंग्रेजी फिल्म की कहानी- फिल्म में इरफान खान राधिका मदान के पिता की भूमिका में हैं। इरफान का नाम फिल्म में चंपक बंसल है। चंपक बंसल फेमस घसीटाराम मिठाईवाले के पोते हैं। चंपक अब मिठाई की दुकान ही चलाता है। पत्नी की मौत के बाद अब उसकी दुनिया उसकी बेटी ही है। बेटी का नाम है तारिका(राधिका मदान)। तारिका बचपन से ही लंदन जाने का ख्वाब पाले हुए है। वह वहीं पढ़ाई भी करना चाहती है। घसीटाराम के पोते चंपक कोर्ट कचहरी के चक्कर में भी पड़ा हुआ है। जमीन जायदाद को लेकर उसके भाई से उसकी जंग जारी है। फिल्म में दीपक डोबरियाल बने हैं इरफान खान के भाई गोपी। अब कॉलेज में टॉप करने के बाद तारिका अपने पिता से कहती है कि उसे आगे की पढ़ाई लंदन में पूरी करनी है।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV