रातभर नहीं सोया हूं, सुबह करें गिरफ्तार : पी चिदंबरम , जाने पूरा मामला…
देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड में भेज दया गया हैं। वहीं चिदंबरम की ओर से पेश दिग्गज वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी जमानत के लिए एक से बढ़कर एक दलीलें दीं, मगर सब नाकाम साबित हुईं।
खबरों आईएनएक्स मीडिया ने गलत तरीके से एफडीआई वसूल की है, जो कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के नियमों का उल्लंघन है। चिदंबरम की वजह से आईएनएक्स मीडिया को गलत तरीके से फायदा पहुंचा, जिसके बाद कंपनी ने दूसरी कंपनियों को भी पैसा दिया गया। वहीं करीब 50 लाख डॉलर कार्ति चिदंबरम से जुड़ी कंपनियों को दिए गए। चिदंबरम ने पद का दुरुपयोग किया। तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि किसी व्यक्ति का चुप रहना उसका अधिकार है, लेकिन जानबूझ कर सवालों को टालना गलत है।
आतंकी के घेरे में तमिलनाडु , सुरक्षा एजेंसियां ने जारी किया अलर्ट…
वह अभी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ाने के लिए चिदंबरम की कस्टडी जरूरी है। जांच के बारे में ज्यादा जानकारी कोर्ट में नहीं दी जा सकती है। सीबीआई ने केस डायरी अदालत को सौंप दी।
दरअसल सीबीआई ने अभी तक चिदंबरम से पेमेंट को लेकर कोई सवाल पूछा है, सीबीआई उनपर गलत आरोप लगा रही है। केस के अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है, ऐसे में इन्हें भी जमानत मिलनी चाहिए। जहां इस डील को जिस एफआईपीबी बोर्ड ने मंजूरी दी थी, उसमें 6 सचिव केंद्र सरकार के थे उनमें से कुछ आरबीआई गवर्नर बन गए हैं, नीति आयोग के चेयरमैन भी बने हैं, लेकिन उनको तो कभी गिरफ्तार नहीं किया गया। गुनाह कबूल न करने का मतलब यह नहीं है कि चिदंबरम जांच में असहयोग कर रहे हैं।
सरकारी गवाह बनी महिला के बयान की आड़ में चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई है। सरकारी गवाह का बयान स्टेटस होता है, सबूत नहीं। सीबीआई का जांच का तरीका गलत है। सीबीआई के 12 में से छह सवाल पुराने हैं। सीबीआई ने रिमांड मांगा है, लेकिन आरोप क्या है, इसे नहीं बताया। यह मामला सबूतों से छेड़छाड़ का नहीं है। रिमांड विशेष परिस्थितियों में ही दिया जाता है।
इस केस में और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। एफआईपीबी के 6 आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। फैसले को मंजूरी देने वाले को आरोपी बनाया गया है। चिदंबरम को भी इस मामले में बोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार पर मंदी से देश का ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे देश में भयानक स्तर पर मंदी है और लाखों की संख्या में रोजगार जा रहा है। हमारा रुपया एशिया का सबसे बुरा प्रदर्शन करनेवाला करंसी बन चुका है।
प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कानून अपनी राह पर चलेगा लेकिन जिस तरीके से चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया, वह ठीक नहीं है। कानूनी मामले पर मुझे कुछ नहीं कहना है, लेकिन चिदंबरम जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जो तरीके अपनाए गए, वह किसी भी रूप में तर्कसंगत नहीं हैं। सीबीआइ अधिकारियों की हरकत दुखद और हताशा का परिचायक है। इस मामले पर जिस तरीके से कार्रवाई की जा रही है, उससे लोकतंत्र रो रहा है।