… और राज ठाकरे ने काट दिया असदु‍द्दीन ओवैसी का केक

राज ठाकरेमुंबई। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपने जन्‍मदिन पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तस्‍वीर वाला एक केक काटा। इसके बाद से ही ये पूरा मामला विवादित हो गया है और इसपर एआईएमआईएम ने कड़ा ऐतराज जताया है।

राज ठाकरे ने काटा केक

मध्य मुंबई के दादर स्थित राज ठाकरे के आवास ‘कृष्ण कुंज’ में समर्थकों ने नेता का स्वागत किया। वहीं कुछ समर्थक ओवैसी की तस्वीर वाला केक लेकर आए थे, जिसे काटा गया। घटना पर एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है और पार्टी के विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ओवैसी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनके गले पर चाकू रखे जाने पर भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। इस पर राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। एमएनएस प्रमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र आ जाएं, मैं आपके गले पर चाकू रखूंगा।

LIVE TV