राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14 वीं बैठक के प्रस्ताव पर लगी मुहर

SURENDRA DHAKA

स्थान – देहरादून

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14 वीं बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमे वन विभाग के अधिकारियों ने गैण्डे के रिइन्ट्रोडक्शन के बारे में बैठक में बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की भौगोलिक व पर्यावरणीय परिस्थितियां गैण्डे के अनुकूल है।

 

 

 

गैण्डे दऔर मानव के साथ संघर्ष की जीरो सम्भावना होती है और यह अन्य जीवों के लिए भी सहायक होता है।

 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर पकड़े दो अभियुक्त

इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियां भी काफी बढ़ सकती है । इस पर बोर्ड ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रायोगिक तौर पर गैण्डे का रिइन्ट्रोडक्शन पर सहमति दी गई। इसके अलावा मछलियों को पकड़ने में अवैधानिक तरीकों के प्रयोग को रोकने के लिए युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों, वन पंचायतों का सहयोग लिया जाए इस पर भी बैठक में सहमति बनी है।

प्रदेश में संरक्षित क्षेत्रों के निकट स्थित टोंगिया व अन्य ग्रामों में सोलर लाईट, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध करवाने के काम को प्राथमिकता से लिया जाए इस पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा भी कई अन्य महत्वपर्ण प्रस्ताव पर बैठक में सहमति बनी है जो केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।

LIVE TV