11 दिसंबर से 8 जनवरी तक राज्यसभा की बैठक का दौर होगा शुरू

नई दिल्ली संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा की बैठक 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगी। अधिकारिक घोषणा के मुताबिक, सत्र के दौरान ऊपरी सदन में 20 बैठकें होंगी।

राज्यसभा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इस महीने की शुरुआत में बैठक की थी और संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख तय की थी।

जम्मू एवं कश्मीर : अलगाववादी नेता हफीजुल्ला मीर की गोली मारकर हत्या

यह सत्र पांच राज्यों -मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम- के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के दिन शुरू होगा।

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शोक व्यक्त करने के एक दिन बाद स्थगित की जा सकती है।

LIVE TV