म्यांमार में वैश्विक शांति व पर्यावरण संवाद में शामिल होंगे राम नाईक

राज्यपाल राम नाईकलखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक चार अगस्त को विदेश यात्रा पर म्यांमार रवाना हो रहे हैं। नाईक म्यांमार के अपने भ्रमण के दौरान यांगून स्थित सितगु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी में आयोजित दो दिवसीय ‘शांति, समरसता तथा चेतना-संघर्ष की स्थिति की समाप्ति तथा पर्यावरणीय जागरूकता के लिए वैश्विक पहल’ पर आयोजित सम्मेलन ‘संवाद-02’ का पांच अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी पहले विदेश दौरे पर जाएंगे म्यांमार

इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से नई दिल्ली स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, यांगून स्थित सितगु इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी तथा जापान फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दूसरे दिन अर्थात छह अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा, जबकि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसका समापन करेंगी।

यांगून में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति बनाए रखना तथा पर्यावरणीय चेतना जागृत करना है। इस कार्यक्रम में विश्व के लब्ध प्रतिष्ठित विचारक, विद्वान तथा विभिन्न धर्मो के अध्यात्मिक गुरु भी भाग लेंगे।

विधानसभा चुनाव में आजम ने खेला था बड़ा गेम, आयकर विभाग समेत चुनाव आयोग को दिया धोखा

कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए इसके उद्घाटन एवं समापन समारोह में भारत, म्यांमार, जापान तथा विश्व के अन्य देशों के मशहूर राजनेताओं द्वारा प्रतिभाग किए जाने की संभावना है। ‘संवाद-01’ का आयोजन तीन व चार सितंबर, 2015 को नई दिल्ली में किया गया था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV