मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी पहले विदेश दौरे पर जाएंगे म्यांमार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे। वह पांच अगस्त से सात अगस्त तक म्यांमार के दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला विदेश दौरा होगा। वह वहां पर्यावरण को लेकर होने वाली वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे।

विधानसभा चुनाव में आजम ने खेला था बड़ा गेम, आयकर विभाग समेत चुनाव आयोग को दिया धोखा

कार्यक्रम के मुताबिक, योगी पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद दिल्ली से सीधे म्यांमार रवाना हो जाएंगे। आदित्यनाथ को छह अगस्त को ‘वैश्विक शांति एवं पर्यावरण’ विषय पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेना है। इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया है।

इसके बाद सात अगस्त को योगी भारत वापस आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए योगी चार अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता ने सरेराह की छात्रा से छेड़खानी, FIR दर्ज

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी ने अपने आप को उत्तर प्रदेश में ही केंद्रित कर रखा है।

हालांकि भाजपा के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए वह बिहार आदि प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन विदेश दौरा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV