राजस्थान रॉयल्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद,क्या जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स ?

आईपीएल 2020 में गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इस मुश्किल  विकट परिस्थिति में दोनों टीमों के अनुभवहिन युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिस करेंगे।

सनराइज़र्स की टीम को प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचो मैच जीतने होंगे जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी  बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है की आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है ऐसे में दोनों  टीमों की राह आसान नहीं होगी। दोनों ही टीमें जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगी। दोनों का यह मुकाबला वाकई बहुत दिलचस्प होगा। जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने दो बड़ी हार के बाद वापसी की है वहीँ  सनराइजर्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है।आज दोनों ही टीमें मैच को जितने के लिए पूरा जी-जान लगा देंगी।

वहीँ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को  साझेदारियों की जरूरत है। जोफ्रा आर्चर रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे है जबकि श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया की स्पिन जोड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मध्य  के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान स्टीव स्मिथ को गुरूवार को अपने गेंदबाजों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सुपरकिंग्स चेन्नई के खिलाफ जोस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जिससे स्मिथ बिना किसी दबाव के खेलते हुए नजर आये लेकिन राजस्थान को  साझेदारियों की जरूरतों को समझना होगा।

वहीँ सनराइज़र्स की टिम को प्लेऑफ की उम्मीद को बनाये रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचो मैच जीतने पड़ेंगे।

LIVE TV