
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार(05 सितंबर 2020) को रात्री के वक्त एक भयानक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक वैन, ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। खबरों के मताबिक, पुलिस ने बताया , हादसे का शिकार हुए लोग कोटा से भीलवाड़ा जा रहे थे इसी दौरान केसरपुरा के पास यह भयानक दुर्घटना हुई।

बताया जा रहा है, कोटा फोरलेन मार्ग स्थित आरोली टोल नाका क्षेत्र में केसरपुरा मोड़ के पास ट्रेलर की टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। इस हादसे में मरने वालों में छह बीगोद थाना क्षेत्र के सिंगोली श्याम क्षेत्र निवासी हैं जबकि एक सलावटिया का है। इस दुर्घटना के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और एक घंटे तक आवागमन ठप रहा।