मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान की राजनीति में मंच सकता है घमासान, BJP ने मानी यह बात….

मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार  के नीचे से जमीन खिसका देने के बाद बीजेपी का अगला निशाना राजस्‍थान हो सकता है. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के संबंध पहले से भी खराब दौर में है, जिसका फायदा बीजेपी उठाना चाहती है. अब राजस्‍थान बीजेपी के सूत्रों ने बड़ा दावा कर कांग्रेस के होश उड़ा दिए हैं. राजस्‍थान बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के तीन दर्जन से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं. अगर इस दावे पर भरोसा किया जाए तो कमलनाथ सरकार के बाद राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर बीजेपी अगला स्‍ट्राइक कर सकती है.

राजस्थान की राजनीति

राजस्‍थान के डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट की तरह उनके गुट के विधायक भी अशोक गहलोत और उनकी कार्यप्रणाली से नाराज बताए जा रहे हैं. विधानसभा में पायलट कैंप के कई विधायक सरकार पर निशाना साध चुके हैं.

तेज रफ्तार पर आखिर कब लगेगी लगाम,  सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

यह भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की शिकायत कर चुके हैं. राजस्‍थान में सरकार बनने के बाद से ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच संबंध ठीक नहीं रहे हैं. इस बीच बीजेपी सूत्रों ने तीन दर्जन विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर सनसनी फैला दी है.

LIVE TV