
पीलीभीत। पीलीभीत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, पूरनपुर के खमरिया पट्टी गांव के रहने वाले लालता प्रसाद होली मिलन समारोह से घर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मध्य प्रदेश की सियासत में उठापटक की बीच अब बागी विधायकों को मनाने का इस नेता पर जिम्मा…
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई…. घटना के बाद से कार चालक फरार है, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है…