राजपाल यादव का खुलासा, इन कारणों के चलते बदला अपना नाम

राजपाल यादव बॉलीवुड के एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने आज यह मुकाम को हासिल किया है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी से वो लगतार कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। वहीं उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। राजपाल यादव ने कहा कि, वो अपना नाम बदल रहे हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने हुए हैं।

राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वो अपना नाम बदलने वाले हैं। अब उन्होंने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ लिया है और वो अब राजपाल नौरंग यादव कहलाएंगे। इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कई, “मेरे पासपोर्ट में मेरे पिता का नाम हमेशा से रहा है, बात बस इतनी है कि अब यह पर्दे पर भी नजर आएगा। मुझे ऐसा तब लगा जब अपूर्व व्यास ने मुझे एक वेब सीरीज और एक नई फिल्म का ऑफर दिया इसलिए मैंने सोचा कि COVID से पहले मैं सिर्फ राजपाल यादव था, और अब जब पूरी दुनिया एक छोटे से गांव में बदल गई है तो मुझे अपना पूरा नाम इस्तेमाल करना चाहिए।”

राजपाल यादव आगे कहते हैं, “मुझे नहीं लगता कि, किसी ने मेरे पिता का नाम इतनी बार लिया होगा जितना पिछले कुछ दिनों में लिया है और फिल्म ‘फादर ऑन सेल’ से मेरा पूरा नाम दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगा।”

LIVE TV