
रिपोर्ट – शिवा शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा के सारे दावे फेल होते साबित नजर आ रहे हैं लगातार महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड का है.
जहां कॉलेज जा रही बीएड फर्स्ट ईयर की छात्रा से टेंपो चालक ने छेड़छाड़ की.छेड़छाड़ से डरी और सहमी छात्रा ने टेंपो से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घायल छात्रा को देख टेंपो चालक मौके से टेंपो लेकर फरार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.
पूरे मामले से बीकेटी पुलिस अनजान बनी रही हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद बीकेटी पुलिस मामले की जांच का हवाला देते चलते बनी.
वही घायल छात्रा के भाई ने बताया की सुबह हसनगंज के खदरा इलाके से बीकेटी स्थित नीजी कॉलेज जाने के लिए छात्रा टेम्पो से कल सुबह निकली थी रास्ते में टेंपो चालक ने छेड़छाड़ की छेड़छाड़ से डरी और सहमी छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए टेंपो से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
उम्र भले ही चाहे जितनी छोटी हो , अपने दम पर दुनिया में बनाई अलग पहचान…
वहीं घायल छात्रा ने बताया कि सुबह खदरा क्षेत्र से सीतापुर रोड स्थित कॉलेज टेम्पो से जा रही थी जहां टैंपो चालक ने उससे छेड़छाड़ की और उसका फोन नंबर मांगा जिसका विरोध छात्रा ने किया. छेड़छाड़ से छात्रा डर और संयम गई थी जिसके बाद उसने चलती टेंपो से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जहां नजदीकी अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
लखनऊ में दिनदहाड़े ऐसी वारदाते लखनऊ की महिला व छात्राओं के लिए एक परेशानी का सबब बन गयी है और ये कोई पहला मामला नही बल्कि 27 जून 2017 को इसी तरह एक छात्रा अपने दफ्तर से काकोरी स्तिथ अपने घर जा रही थी लेकिन इंसानी बेश में बैठे कुछ दरिंदो ने चलती टेम्पो में छात्रा को हवस बनाने का शिकार किया और इसी अफरातफरी में जान बचाने के लिए छात्रा ने चलती टेम्पो में मड़ियांव के घैला पुल के पास छलांग लगा दी और छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी, इसी के साथ टेम्पो चालको के अभियान की शुरुआत हुई लेकन समेय रहते वो ठंडा पड़ गया और इसी का नतीजा है की एक बार फिर से उसी घटना को बेखौफ मनचलों ने दोहराया है ।