राजधानी में लगी भीषण आग, बिजली के खंबे से हुआ हादसा….

लखनऊ। लखनऊ के आकाशवाणी ऑफिस के पास आग  लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा हजरगंज चौराहे पर हुआ। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियाों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आकाशवाणी ऑफिस के पास लगी भीषण आग

आग लगने से चारों तरफ कोहराम मच गया. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुब्बार बन गया. जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गनीमत है कि आग पर काबू पा लिया गया. किसी भी तरह के अप्रिय घटना होने की जानकारी नहीं है. वहीं कल यानि बुधवार को लखनऊ में ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में आग लग गई थी. आग ट्रामा सेंटर के चौथी मंजिल पर लगी थी. आग बुझाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.

ग्रेजुएट्स कैंडिडेट के लिए IOCLमें आई वैकेंसी,जानें आवेदन की प्रक्रिया

बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. मरीजों को हॉस्पिटल से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन दूसरे फ्लोर पर धुआं भर गया था. अभी इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा था. अभी यह पता नहीं चला कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी. क्या उस पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे. फिलहाल आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी. मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

 

LIVE TV