राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 3 लोगो की हत्या

लखनऊ। राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गयी है। गुरुवार को यहां के राखी गांव में एक घर में पति-पत्नी और उनके बेटे का खून से सने हुए शव बरामद हुए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाया तो सभी के होश उड़ गए।

तिहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही लखनऊ तक हलचल बढ़ गयी। शव करीब 4 से 5 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। बुजुर्ग दंपति की गला काटकर हत्या की गयी है। दंपति के शव से करीब 200 मीटर दूर बेटे का शव पड़ा मिला।

पुलिस लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। निगोहां पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर निगोहा नहीं पत्रकारों को किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है

LIVE TV