राजद की अन्नपूर्णा का हुआ मोबाइल बंद, मिल रही अटकलों को हवा

नई दिल्ली : लोकसभा क्षेत्र में बड़े राजनीतिक उलटफेर की अटकलों के बीच जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां गत रात्रि से कुछ स्थानीय न्यूज चैनल में राजद की प्रदेश अध्यक्ष व सूबे की पूर्व मंत्री और कोडरमा की पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी की खबर के बाद सोशल मीडिया में इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

अन्नपूर्णा

 

देखा जाये तो कुछ लोग अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में आगमन को सही बता रहे हैं, तो कुछ इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं। वहीदूसरी ओर इन चर्चाओं के बीच अन्नपूर्णा देवी का सभी संपर्क नंबर बंद होना और उनका लोगों से दूर रहना इन चर्चाओं को और बल दे रहा है। जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा देवी पिछले 2 दिनों से कोडरमा में ही है, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से लोगों से बहुत कम मिल रही हैं।

यहां हुआ खुलासा! फेसबुक को थी डाटा चोरी की पूरी जानकारी, ऐसे सामने आया सच…

दरअसल पिछले करीब 1 माह से महागठबंधन की शीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल दलों में खटास उत्पन्न होने के बाद अन्नपूर्णा देवी महागठबंधन के सीन से दुखी होकर दूर रह रही थी। इसे भी इन चर्चाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। बरहाल यदि कयासों के मुताबिक अन्नपूर्णा देवी भाजपा में गई तो झारखंड में राजद का अस्तित्व लगभग समाप्त हो जाएगा।

LIVE TV