
मुंबई। फिल्म रागदेश का दूसरा गाना ‘तुझे नमामी हो’ लॉन्च हो गया है। फिल्म का दूसरा गाना भी देश भक्ति से भरपूर है। दूसरे गाने से जन्मभूमि को नमन किया है।
रागदेश का दूसरा गाना बेहद उम्दा है। गाने के बोल और आवाज दोनों में ही सुकून हैं। गाने में देश के अमर होने की बात कही गई है। दूसरे गाने को श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, केके और राणा मज़ूमदार ने गाया है।
इससे पहले फिल्म रागदेश का एक और गाना लॉन्च हो चुका है। फिल्म के पहले गाने के बोल ‘हवाओं में वह आग है’ थे। पहला गाना जबरदस्त जोश से भरा हुआ था। पहले गाने को श्रेया घोषाल और केके ने गाया था। दोनों गाने के बोल संदीप नाथ ने लिखे हैं और धुन राणा मजूमदार ने दी है।
यह भी पढ़ें: देखें: यशराज फिल्म्स की नई एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें
पहले गाने में ‘कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा’ गाने के बोल जुड़े हुए थे। उसे राम सिंह ठाकुरी और पंडित वंशीधर शुक्ला ने लिखा था। उन्होंने ही इस गाने की धुन भी बनाई थी।
लॉन्च हुए फिल्म के दोनों गानों में मोहित मारवाह, कुणाल कपूर और अमित साध तीनों दिखे हैं। दूसरे गाने को नलॉन्च करने से पहले एक कॉन्फ्रेंस हुई थी। उसमें डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया भी नजर आए थे। तिग्मांशु और तीनों लीड स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया था।
गानों के अलावा फिल्म के तीन कैरेक्टर प्रोमो भी लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है।
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में लॉन्च किया गया है। इस फिल्म में रेड फोर्ट ट्रायल्स की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के कैरेक्टर प्रेामो तीन हिस्से में सामने आए थे।
यह भी पढ़ें: दीपिका की सेक्सी अदा से रंगा फेमिना का कवर पेज
तीनों प्रोमों की शूरुआत ‘सॉन्ग ऑफ द नेशन’ लिखा हुआ नजर आया था जो कि फिल्म के पहले गाने के रूप में सामने आया है।
फिल्म के कैरेक्टर प्रोमो में अमित साध लेफटिनेंट कर्नल गुरबक्ष सिंह ढिल्लन के किरदार में दिखे हैं। दूसरे कैरेक्टर प्रोमो में मोहित मारवाह लेफटिनेंट कर्नल प्रेम कुमार सहगल के किरदार में दिखे हैं। तीसरे कैरेक्टर प्रोमो में कुणाल कपूर मेजर जेनेरल शाह नवाज खान के किरदार में दिखे हैं।
देशभक्ति से भरी इस फिल्म से कई अनसुने और दबे हुए राज सामने आएंगे। तिग्मांशु धूलिया द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर आएगी।
All my favourite singers together @shreyaghoshal @SunidhiChauhan5 #KK For a song to celebrate our great nation ?? #raagdesh https://t.co/EdzHb5AmJW
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) July 20, 2017