दबे इतिहास को सामने लाया ‘रागदेश’ का ट्रेलर

रागदेश का ट्रेलरनई दिल्ली। तिगमांशु धूलिया की फिल्‍म रागदेश का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म ‘रागदेश’ के ट्रेलर ने लॉन्‍चिंग के साथ ही एक अनोखा इतिहास अपने नाम दर्ज कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्‍म का ट्रेलर संसद में लॉन्‍च किया गया है।

ट्रेलर से पहले फिल्‍म के पोस्‍टर और टीजर लॉन्‍च किए जा चुके हैं। फिल्‍म के टीजर की तरह इसका ट्रेलर भी काफी दमदार है। देशभक्‍ती के जुनून से भरा फिल्‍म का ट्रेलर अपको स्‍वतंत्रता संग्राम के सैनिकों की याद दिलाता है। डायरेक्‍टर तिग्मांशु धूलिया के मुताबिक इस फिल्‍म के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में सम्मान दिया जा रहा है।ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद भवन ने किसी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की इजाजत दी गई है।

यह भी पढ़ें:

यह फिल्म दिल्ली के लाल किला मुकदमे पर आधारित है जिसे Red Fort Trials का नाम दिया गया था। फिल्म की कहानी ब्रिटिश इंडियन आर्मी (BIA) के तीन अफसरों कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जनरल शाह नवाज खान के मशहूर कोर्ट मार्शल पर आधारित है।

उस दौरान आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारियों पर चलाया गया था, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का रुख बदल दिया था। फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह मुख्‍य भूमिका में हैं। गुरदीप सिंह सप्पल द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्‍म राज्यसभा टीवी की पेशकश है।

फिल्म ‘रागदेश’ पर्दे पर 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘रागदेश’ की सीधी टक्‍कर ‘मुबारंका’ से होने वाली है। 28 जुलाई को बॉक्‍स ऑफिस पर न केवल दो फिल्‍मों की टक्‍कर होगी बल्कि दो भाइओं की भी टक्‍कर होने वाली है। रागदेश में नजर आ रहे मोहित मारवाह और मुबारकां के अर्जुन कपूर आपस में कजिन भाई हैं।

 

 

LIVE TV