बॉलीवुड में 31 दिसंबर को होगी एक और शादी, शेयर किया कार्ड, जानें कौन हैं वो अभिनेत्री !
मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में शादियों का मौसम चल रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पोस्ट वेडिंग फंक्शन्स अभी खत्म नहीं हुए हैं और प्रिंयका निक की शादी की रस्में भी शुरु हो गई हैं। इसी बीच मंगलवार को कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था। इसके बाद अब राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/Bqt5jxFheHZ/?utm_source=ig_embed
राखी ने इंस्टाग्राम पर एक इनविटेशन कार्ड शेयर किया है जिसके मुताबिक वह दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। कार्ड पर लिखा है कि उनकी शादी 31 दिसंबर को लॉस एंजेलिस में होगी। दीपक कलाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह शादी का कार्ड शेयर किया है।
MP चुनावः ये है मोहब्बतें की ‘ईशी मां’ शूटिंग छोड़ मतदान करने पहुंचीं भोपाल
दीपक कलाल सोशल मीडिया पर जाने-माने चेहरे हैं। इन दिनों वह रिऐलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों राखी सावंत का तनुश्री दत्ता के साथ लंबा विवाद चला था। राखी लगातार मीटू मूवमेंट में घिरे नाना पाटेकर का बचाव कर रही थीं। हाल ही में वह एक रेसलिंग रिंग में भी चली गई थीं जहां महिला रेसलर ने उन्हें पटक दिया था और राखी को अस्पताल ले जाना पड़ा था। अब अचानक शादी का कार्ड शेयर करके राखी फिर से सुर्खियों में हैं।