राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, 16 आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता के BJP से जुड़ते तार

राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर शुक्रवार शाम को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला हुआ था, जिसकी करवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए 16 आरोपियों में से मतस्य विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप यादव भी शामिल है।

माना जा रहा कि यादव ही शुक्रवार को हुए पथराव और तोड़फोड़ का मुख्य साजिशकर्ता था। किसान यूनियन के स्थानीय नेताओं ने बताया यादव जब छात्रसंघ अध्यक्ष थे तो उनके कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ ने शिरकत की थी।

टिकैत ने शुक्रवार को अलवर जिले में पहले हरसौली और फिर बानसूर में किसान सभा को संबोधित किया था। हरसौली से बानसूर जाते समय ततारपुर चौराहे पर उनके काफीले पर पथराव करने के साथ ही लाठियों से गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। इसके बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा था कि, “अलवर में काफिल पर हमला सुनियोजित था। भााजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद और विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।”

LIVE TV