सुबह से रांची में 35 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं PM मोदी

रांची में प्रधानमंत्री का संबोधन खत्म हो गया है. अब वह लोगों के साथ योग करने के लिए पहुंच गए हैं. पीएम जैसे ही योग करने पहुंचे तो वहां बारिश होना शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 35 हजार लोग मौजूद हैं.

सुबह से रांची

रांची में योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के राजपथ पर पहुंच गए हैं. यहां पर जारी योग दिवस कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे और अगुवाई करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिल्ली के राजनगर में योग कर रही हैं.

आज का राशिफल, 21 जून 2019, दिन- शुक्रवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. यहां उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, झारखंड CM रघुवर दास भी हैं. बता दें कि इसी साल झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में PM का यहां पर योग करना इससे भी जोड़ा जा रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग करेंगे, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ में योगासन करते हुए नजर आएंगे. नितिन गडकरी नागपुर में योग करेंगे, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में योग करेंगी. स्मृति ईरानी दिल्ली के महरौली में रहेंगी, तो पीयूष गोयल भी दिल्ली को लोधी गार्डन में योगासन करेंगे.

राजधानी दिल्ली में भी आज जगह-जगह लोग योग करने के लिए जुटे हैं. राजपथ पर भी हजारों लोग यहां पर आसन करने के लिए जुटे हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां पर मुख्य अतिथि होंगे.

आज का पंचांग, 21 जून 2019, दिन- शुक्रवार

देश में झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. पीएम मोदी रात में रांची पहुंच गए हैं. योग दिवस पर देश के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित  किए गए हैं. इस साल इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘हृदय के लिए योग’ है.

LIVE TV