निरस्त हो सकता है भाजपा प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन
भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले भोजपुरी एक्टर रवि किशन को गोरखपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया था। रवि किशन जहां एक तरफ जोर शोर से प्रचार में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ यह खबर सामने आ रही है कि गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन खारिज हो सकता है। जिसकी वजह से अब उनकी उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ है।
आपको बता दें कि रवि किशन के नामांकन खारिज होने की मुख्य वजह उनकी शैक्षिक योग्यता होगी। सूत्रों को मुताबिक कुशीनगर के रहने वाले एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल किया है।
जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेकर आयोग अब जांच में जुट गया है। बताते चलें कि 2014 में जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले रवि किशन ने 2019 में भाजपा का दामन थाम लिय है। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है।
प्रतिबंध के बाद भी साध्वी प्रज्ञा ने किया चुनाव प्रचार, चुनाव अधिकारी ने साध्वी से मांगा जवाब
रवि किशन पर आरोप है कि 2014 के दौरान उन्होंने अपने नामांकन में शैक्षिक योग्यता स्नातक दिखाई थी, जबकि इस बाक के नामांकन में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटर पास दिखाई है।
जिसको लेकर अब कुशीनगर के रहन वाले संतोष कुमार ने रवि किशन के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर रवि किशन के द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है, तो उनका नामांकन भी खारिज हो सकता है।