रविदास मंदिर को ध्वस्त किए जाने के मामले को लेकर भीम आर्मी ने किया जोरदार प्रदर्शन

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर।  दिल्ली में रविदास मंदिर को ध्वस्त किए जाने के मामले को लेकर दलित सेना भीम आर्मी दलित एकता मंच वह बसपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई तथा मंगलवार को उक्त सभी संगठनों के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लक्सर में जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।

रविदास मंदिर

आपको बता दें उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए गए संत रविदास के मंदिर को लेकर दलित संगठनों मैं भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते आए दिन जगह-जगह धरने प्रदर्शन व आंदोलन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लक्सर में भी प्रदर्शन किया गया भीम आर्मी दलित सेना दलित एकता मंच व बसपा कार्यकर्ता शेखपुरी में एकत्रित हुए तथा यहां से जुलूस के रूप में लक्सर के बालावाली तिराहे पर पहुंचे तथा यहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंदिर तोड़े जाने का विरोध जताया तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 650 ईसवी पूर्व बादशाहा सिकंदर लोधी ने उक्त भूमि का दान दिया गया था इस भूमि पर अभी तक संत रविदास का मंदिर बना हुआ था लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते मंदिर को तोड़ दिया गया इससे समाज के महापुरुषों का अपमान हुआ है यदि सरकार द्वारा उसी स्थान पर दोबारा मंदिर का निर्माण नहीं कराया जाता तो दलित समाज एकत्रित होकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

जानें क्या है चमोली के विकास घाट नंदा देवी के मंदिर का महत्व, क्यों हर साल भाद्रपक्ष पर कैलाश के लिए जाती है

इस अवसर पर दलित सेना के महामंत्री  पाल रवि ने कहा कि संत रविदास संत रविदास का मंदिर तोड़ा जाना दलितों की भावनाओं से खिलवाड़ है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में 131 सांसद तथा 1200 सो विधायक दलित समाज से हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि एक भी सांसद व विधायक इस मुद्दे को लेकर बोलने को तैयार नहीं है जिस पर दलित समाज के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है तथा समय आने पर उक्त सांसदों एवं विधायकों को नंगा किया जाएगा ना केवल नंगा किया जाएगा बल्कि उनके गले में जूतों की माला भी पहनाई जाएगी वही उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया की ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसे राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है।

 

LIVE TV