रणवीर का हमशक्ल उड़ायेगा बाजीराव की नींद, फिल्मों के साथ जब मिलेगा दीपिका का साथ   

रणवीर के हमशक्लमुंबई :  बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्मों और विवादों की वजह से छाए रहते हैं. हर पार्टी और फंक्शन में इनकी ही बातें होती रहती हैं. लेकिन इनके हमशक्ल भी कम नहीं है. खबरों में आने के बाद ये लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसा ही कुछ हो रहा है पाकिस्तान के हमाद शोएब के साथ. हमाद की शक्ल काफी हद तक रणवीर सिंह से मिलती है. रणवीर के हमशक्ल की सोशलमीडिया पर तारीफ हो रही हैं.

इन दिनों हमाद रणवीर से तुलना होने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वह सिर्फ 20 साल के हैं. हमाद एक बिजनेसमैन हैं.

सुर्खियों में आने के बाद से ही हमाद को फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. अभी तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है.

हालांकि हमाद ऐसा नहीं मानते कि उनकी शक्ल रणवीर से मिलती है.

रणवीर के हमशक्ल का इंटरव्यू

एक इंटरव्यू में हमाद ने कहा, ‘मैं रणवीर सिंह की नकल नहीं करता लेकिन वह मुझे पसंद है. मैं अपनी तुलना उनके साथ नहीं करता लेकिन लोग करते हैं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि मैं उनकी तरह दिखता हूं लेकिन लोग कहते हैं कि हमारी शक्ल बहुत मिलती है. यह भगवान की देन है.’

हमाद ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए.

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और रनबीर कपूर के हमशक्ल ने काफी धमाल मचाया था.

लोगों का ऐसा मानना है कि इस दुनिया में एक शक्ल के सात इंसान होते हैं. रणवीर, प्रियंका चोपड़ा और रनबीर कपूर के हमशक्ल इस बात को सही साबित करते हैं.

 

 

 

LIVE TV