पति से तलाक के पहले ही रजनीकांत की बेटी को हुआ ‘प्यार’

रजनीकांत की बेटीमुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी सौन्दर्या के तलाक की ख़बरों से तो आप सब वाकिफ होंगे। वह अपने पति आश्विन रामकुमार से जल्द तलाक लेने वाली हैं।

सौंदर्य की शादी साल 2010 में हुई थी, लेकिन पिछले एक साल से उनके रिश्ते में दरार पड़ गई। इसी वजह से वह अपने पति से अब तलाक लेने जा रही हैं।

इसी बीच ऐसी खबर आ रही है, जिसके सुनकर कम से कम सौन्दर्या के पिता और सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस को अच्छा लगेगा।

रजनीकांत की बेटी को हुआ ‘प्यार’

दरअसल सौन्दर्या को एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ए.डब्लू.बी.आई के वाइस चेयरपर्सन एस.चिन्नी कृष्णा ने कहा कि उन्हें यह बताकर ख़ुशी है कि सौन्दर्या ने भी इसके लिए हामी भर दी है।

इतना ही नहीं, वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच भी इसकी ब्रांड एम्बेसडर बनी रहेंगी। ऐसा इसलिए ताकि वह फ़िल्मी दुनिया के लोगों को भी बता सकें कि जानवरों की देखभाल करने से किसी के काम पर कोई असर नहीं पड़ता है।

सौन्दर्या ग्राफिक डिजाइनर हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है। बाबा, शिवाजी इन फिल्मों में शामिल है। वह ओचर पिक्चर प्रोडक्शन की मालिक भी हैं।

उन्होंने रजनीकांत की पहली 3d तमिल फिल्म ‘कोचादैयाँ’ को डायरेक्ट किया था। सौन्दर्या ने ट्वीट किया कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी पर्सनल लाइफ में कोई भी दखल दे। हालांकि उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि उनके तलाक की खबरें सही हैं, लेकिन सभी से निवेदन कि उनके निजी रिश्तों की इज्ज़त करें।

LIVE TV