रजनीकांत अपनी बेटी के कारण हुए शर्मिंदा, जानिए वजह
मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत अपनी हालिया रिलीज़ ‘कबाली’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने अपने पति आश्विन रामकुमार से तलाक लेने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि आश्विन चेन्नई के बिजनेसमैन हैं। दरअसल दोनों लोग की शादी को छह साल हो गया है और दोनों अब एक-साथ नहीं रहना चाहते हैं।
रजनीकांत हुए शर्मिंदा
खबरों के मुताबिक, दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है। दोनों चार साल लिव इन रिलेशन में रहे। उसके बाद साल 2010 में शादी कर ली। ख़ास बात तो ये है कि दोनों के अभी तक एक भी बच्चे नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों में पिछले छह साल से कुछ भी सही नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों का स्वभाव एक दूसरे से मेल नहीं खाता है।
रजनीकांत ने भी अपनी बेटी को तलाक लेने से मना किया। उन्होंने बहुत कोशिश की कि दोनों के संबंध में सुधार आ जाये लेकिन उनकी सारी कोशिश बेकार हो गई।
मीडिया ने आश्विन से इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने चुप्पी साध ली।