रक्षा मंत्री का लद्दाख दौरा आज, ‘ड्रैगन’ के खिलाफ देश की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
भारत और चीन के बीच लद्दाख तनाव का मुद्दा बना हुआ है। जिसको दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। बावजूद इसके कोई हल नहीं निकल सका है। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कई स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाया गया।
चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच थल सेना प्रमुख के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी रविवार को लद्दाख दौरा करेंगे। उनका यह तीन दिवसीय दौरा बेहद खास माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह इस दौरान लद्दाख को लेकर कोई निष्कर्श निकाल सकते हैं। रक्षा मंत्री चीन के खिलाफ देश की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उनके इस दौरे की जानकारी आधिकारिक सूत्रों के द्वारा दी गई है।