‘पाकिस्तान ने बनाए रासायनिक हथियार लेकिन हम युद्ध के लिए तैयार’

रक्षामंत्री मनोहरनई दिल्ली। अतंकियों द्वारा कैमिकल हमले का आशंका पर देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत पर किसी कैमिकल या जैविक हमले का खतरा नहीं है लेकिन हमें हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

डीआरडीओ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के ऊपर भले ही परमाणु, रासायनिक या जैविक खतरा न हो, हमें हर समय इन खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में रासायनिक हमले के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ फोटो के जरिए उन तक ये जानकारी सामने आई है। ये बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में कुछ लोगों के शरीरों पर फफोले हैं जिसके पीछे रासायनिक हथियारों से किया गया हमला हो सकता है लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि आईएस की आकांक्षा निश्चित तौर पर अधिक से अधिक लोगों को हताहत करने वाला हमला करने की है। वे अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को आतंकित करना चाहते हैं। वह बिना किसी नैतिकता के आबादी के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं और अगर वे कर सके तो वे इस देश में करेंगे।

रासायनिक हमला जहरीली गैसों या ठोस पदार्थों को जानबूझकर छोड़ना है, जिससे पर्यावरण विषैला हो जाते हैं। अनेक लोगों को पानी से भरी आंखों, जलन,अवरोध की शिकायत होती जिससे साँस लेने या समन्वय बनाये रखने में तकलीफ होती है।

यदि संभव हो तो तुरंत प्रभावित क्षेत्र या उस जगह को परिभाषित करने का प्रयत्न करें जहाँ से रसायन आ रहा है। तुरंत दूर जाने की कार्रवाई करें। यदि रसायन उस इमारत के भीतर है जिसमें आप हैं तो यदि संभव हो तो दूषित क्षेत्र से गुजरे वगैर इमारत के बाहर आ जायें।

यदि आप उस क्षेत्र से गुजरे वगैर इमारत के बाहर नहीं आ सकते हैं या ताजी हवा प्राप्त नहीं कर सकते हैं जहाँ आपने रासायनिक हमले के संकेत देखे हैं, तो बेहतर होगा कि जितना जल्दी संभव हो सके दूर हट जायें और शरण लें।

LIVE TV