रंग-बिरंगी मोमबत्तियां ला सकती है आपके जीवन में बदलाव, ध्यान रखें इन बातों का

रंगबिरंगी मोमबत्तियां दिखने में बहुत सुंदर लगती हैं.फेंगशुई के दिशा-निर्देशों के अनुसार रंग कई बातों के प्रतीक होते हैं और मोमबत्तियों पर भी यही दिशा-निर्देश लागू होते हैं.

candles

अलग-अलग रंगों और आकारों वाली मोमबत्तियां विभिन्न तत्वों का प्रतिनिधित्व करती हैं. इतना ही नहीं जिस स्थान पर आप मोमबत्ती लगाते हैं, उसका भी अपना एक खास प्रभाव होता है.

लाल फेंगशुई मोमबत्ती :- यह आग की प्रतीक है. इसका प्रयोग ख्याति और प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

नारंगी रंग की फेंगशुई मोमबत्ती :- यह आखिरी महत्वपूर्ण फेंगशुई मोमबत्ती है, जिसके 3 अलग-अलग प्रयोग हैं.

* पहला यह पहाड़, विवेक और शांति का प्रतीक है.
* दूसरा आप नारंगी रंग की फेंगशुई मोमबत्ती का प्रयोग धन और उन्नति के लिए कर सकते हैं. यह सूर्य का प्रतीक होती है.
* तीसरा नारंगी रंग की मोमबत्ती पानी की भी प्रतीक है, जो कि व्यवसाय और जीवन के अन्य क्षेत्रों में सहायक होती है.
पीली फेंगशुई मोमबत्ती :- यह पृथ्वी की प्रतीक है. इसका प्रयोग सौहार्द और संबंध कायम करने के लिए किया जाता है. इसका मतलब है कि आप अपने संबंधों में सौहार्द या गरमाहट लाना चाहते हैं, तो पीले रंग की मोमबत्तियां जलाना फायदेमंद होगा.
सफेद फेंगशुई मोमबत्ती :- यह मोमबत्ती 2 अलग-अलग चीजों की प्रतीक है. पहला सफेद मोमबत्ती स्वर्ग की प्रतीक है और यह सहायक मित्रों, शिक्षकों और लक्ष्यों की प्राप्ति का प्रतिनिधित्व करती है. यह खुशी, बच्चों और सृजन के प्रकाश को भी दर्शाती है.
सारे घर में तरतीब से फेंगशुई मोमबत्तियों को रखना और जलाना जीवन में और अपने काम में समरसता बढ़ाने में सहायक होती हैं. इससे संतुलन बढ़ता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार होता है.
LIVE TV