“रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे” लिख कर अमिताभ बच्चन ने शेयर की पुरानी फोटो, देखें तस्वीर

साल 1981 में बनी फिल्म ‘सिलसिला’ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ‘रंग बरसे’ गाना गाया था जो इतने सालों के बाद भी होली के दिन सबसे प्रचलित गीत है। हर कोई इस गीत पर होली खेलते हुए झूमता है। इसी गाने को याद करते हुए होली के मौके पर बिग बी ने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फैमिली के साथ वाली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी जया और बेटे अभिषेक नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में इसी गाने के बोल लिखे हैं। यही तरीका है बच्चन साहब का अपने फैंस को होली की बधाई देने का।

तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन लिखा है, “रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे.. होली है।” तस्वीर में देखा जा सकते है कि बाल अभिषेक अपने पिता अमिताभ के कंधो पर बैठे हुए हैं जाया उनको पीछे से पकड़ कर संभाल रहीं हैं।

इस फोटो में अमिताभ अपने परिवार के साथ बेहद खुश और मस्ती में दुबे दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ की इस पोस्ट पर उनके फैंस की तरफ से जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमिताभ के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “1981 की यादें ताजा हो गईं। यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना पहले था।” तो वहीँ दूसरे यूज़र ने लिखा, “परफेक्ट फैमिली” एक और फैन ने अमिताभ की आवाज़ की तारीफ करते हुए लिखा, “आपकी आवाज में आज भी जादू है। आपको और आपकी पूरी फैमिली को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

LIVE TV