डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर जूनियर से बनाए शारीरिक संबंध

यौन उत्पीड़नपटना| बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से यौन उत्पीडन का मामला सामने आया है। मेडिकल की एक छात्रा ने अपने सीनियर डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने पटना के एक थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार, छात्रा ने पैथोलजी विभाग में एमडी कर रहे नागपुर निवासी डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इनकार कर रहे हैं।

पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर ने उससे पीएमसीएच के हॉस्टल में ही शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। अब उसने शादी करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और रुपये देने के बाद ही शादी के लिए अपने अभिभावकों से बात करने की बात कही है।

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने शनिवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर पीरबहोर थाना में शुक्रवार को यौन शोषण के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV