
नई दिल्ली। 21 जून को जहां पूरे देश-दुनिया में लोग योग करके योग दिवस मना रहे हैं वहीं राहुल गांधी, योग करते हुए भारतीय सेना की एक फोटो को ट्वीट करके फंस सकते हैं। दरअसल राहुल गांधी ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की है जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान योगासन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने आर्मी यूनिट के ट्रेन्ड डॉग भी योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस फोटो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में सेना का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि “न्यू इंडिया”, राहुल के इस ट्वीट का लोग साफ मतलब जो निकाल रहे हैं, उससे भारतीय सेना और शहीदों का मजाक उड़ाना माना जा रहा है। जिसको लेकर लोग राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैंँ।
लोगों ने रिप्लाई में राहुल गांधी को जमकर लताड़ लगाई है। लोगों का कहना है राहुल गांधी ने इस तस्वीर के सहारे मोदी सरकार पर भी निशाना साधने की कोशिश की थी। उन्होंने इस फोटो के जरिए सरकार पर भी तंज कसा है, कि मोदी की अगुवाई में नया इंडिया यही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रांची में लगभग 30,000 लोगों के साथ योग किया। यहां प्रभात तारा मैदान में लगभग 45 मिनट तक योग सत्र चला।
केजरीवाल ने मोदी से कहा, हमारी सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए
प्रधानमंत्री ने सत्र शुरू होने से पहले इसमें भाग लेने वाले लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सत्र से पहले अपने संबोधन में कहा, “योग हमेशा शांति और सद्भाव से जुड़ा रहा है। मैं लोगों को योग अपनाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं लोगों से इसे जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं।”