आंवला जूस ने निचोड़ ली बाबा रामदेव की आंते, भारतीय सेना ने जमकर कराया शीर्षासन

बाबा रामदेवनई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव को भारतीय सेना ने जबरदस्‍त झटका दिया है। रक्षा मंत्रालय ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित आंवला जूस को भारतीय सैन्य बलों के रिटेलिंग प्लेटफॉर्म कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) में बैन करने का फैसला किया है। इस मामले में सेना ने आंवला जूस की खराब गुणवत्‍ता का हवाला देते हुए यह फैसला किया है कि अब इस पदार्थ की बिक्री आर्मी की किसी कैंटीन में नहीं होगी।

मौजूदा स्टॉक होगा वापस

मालूम हो कि सीएसडी की शुरुआत 1948 में की गई थी। इसका मैनेजमेंट रक्षा मंत्रालय करता है। इसके तहत देशभर में 3901 कैंटीन और 34 डिपो हैं। खबर की मानें तो सीएसडी ने सभी डिपो को जारी खत में कहा है कि वे मौजूदा स्टॉक के लिए एक डेबिट नोट बनाएं ताकि उसे लौटाया जा सके। सीएसडी ने तीन अप्रैल 2017 को ये लेटर जारी किया था।

कोलकाता में हुई गुणवत्ता की जांच

इस मामले में सीएसडी के अधिकारियों का कहना है कि इस आवंला जूस की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी। जांच में उसे उपभोग के लिए ठीक नहीं पाया गया। पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस लेने की प्रकिया शुरू कर दी है।

पहले भी लग चुके है आरोप

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पतंजलि आयुर्वेद अपने खाद्य प्रदार्थों की गुणवत्ता के दावों को लेकर रेग्युलेटर्स के साथ विवादों में घिरी है। इससे पहले बिना लाइसेंस के नूडल्स और पास्ता बेचने के एक मामले में कंपनी विवादों में आ चुकी है।

LIVE TV