पशुओं को बचाने के लिए राज्य की योगी सरकार ने शुरू की यह नई योजना

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ। एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में पशुओं पर गायों को लेकर संजीदा है तमाम तरह की योजनाएं लागू की गई है जैसे निराश्रित पशुओं के लिए हर तहसील में आश्रय केंद्र खोले गए हैं कान्हा उपवन बनवाए गए हैं। गोपालन के लिए मंडे भी देने की योजना बनाई गई है उसके बाद भी कहीं न कहीं नगर निगम के घोर लापरवाही के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों गलियों सड़कों फ्लाईओवर पर निराश्रित पशु पूरे शहर में हर जगह बैठे नजर आएंगे जिनके कहीं न कहीं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

योगी सरकार

पूरे शहर में इन निराश्रित पशुओं का कब्जा बना हुआ है नगर निगम कुछ जानवरों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा ने में लगा हुआ है कहीं न कहीं नगर निगम के घोर लापरवाही से शहर भर में निराश्रित पशु सड़कों पर चलते हुए नजर आ जाएंगे लेकिन नगर निगम को यह निराश्रित पशु दिखाई नहीं देते इन राक्षसों से आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं ।

अंतर्जातीय विवाह करने पर दलित युवक की हत्या, घटना से पुलिस के हाथपाँव फूले

जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं नहीं रेंग रही इस मुद्दे पर जब नगर निगम के अधिकारियों से बात करनी चाहिए उन्होंने सामने आने से मना कर दिया और बताया कि लगातार धरपकड़ चल रही है कान्हा उपवन क्षमता से ज्यादा गाय पहुंचा दी गई है निराश्रित केंद्रों पर भी इनको पकड़कर पहुंचाया जा रहा है लेकिन संसाधनों की कमी होने से इस काम में थोड़ी शिथिलता है।

 

 

LIVE TV