तीसरी कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार ने बदल दिए इन ख़ास जगहों के नाम

योगी सरकारलखनऊ। राज्‍य सरकार ने मंगलवार को अपनी तीसरी कैबिनेट मीटिंग की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। योगी सरकार को यूपी की सत्ता में आए हुए अभी एक महीने ही हुआ है। लेकिन फैसले काफी तेजी से लिए जा रहे हैं। आज बुलाई गई तीसरी कैबिनेट में योगी सरकार ने पांच अहम फैसले करे।

कैबिनेट मीटिंग में सीएम योगी ने गोरखपुर हवाई अड्डा के सिविल टर्मिनल का नाम बदलकर महा योगी गोरखनाथ जी रखने का फैसला किया। साथ ही आगरा एयरपोर्ट का नाम को बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने का निणर्य हुआ।

योगी कैबिनेट ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की 20 नई कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने का निणर्य किया है। अब उनकी संख्या 89 हो जाएगी। इसके साथ ही केंद्र की तरफ से साइंटिस्ट भी दिए जाएंगे।

इसके साथ ही राज माता सिंधिया के ऊपर लिखी गई किताब जिसपर फिल्म भी बनी है ‘एक थी रानी ऐसी भी’ योगी सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का मन बनाया है।

इस मीटिंग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पूरी शिद्दत से लागू किए जाने की भी बात हुई। विकलांग जन विकास विभाग बदल कर दिव्यांग जन कल्याण सशक्तीकरण किया गया है।

वहीं इस मीटिंग के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा ’20 कृषि विज्ञान केंद्रों को केंद्र सरकार ने पहले ही मंजूरी दे रखी है, जिसपर यूपी सरकार ने ज़मीन देने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकान्त शर्मा का कहना है कि हमारी सरकार के 30 दिन पूरे हो गए हैं। हम किसानों और गरीबों के हित में हम फैसले कर रहे हैं। किसान को स्ववावलंबी बनाना सरकार की प्रथमिकता है।

LIVE TV